
CCTV से समझे: जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग को बातों में उलझाया, फिर चोर उनके 6 लाख रुपए लेकर ऐसे भागा..
जयपुर। राजधानी जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग के पास 6 लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली इलाके का है। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर थाना इलाके में रहने वाले गणेश नारायण रिटायरमेंट के रुपए निकालने के लिए कोतवाली स्थित बैंक में आए थे। रुपए निकालने के बाद यहां मौजूद एक शख्स ने इन रुपयों की एफडी कराने के लिए कहा। चंद सेकेंड में ही अज्ञात शख्स ने गणेश नारायण पर अपना विश्वास जमा लिया। कुछ देर बाद जैसे ही गणेश नारायण पासबुक में अपनी एंट्री कराने के लिए गए तो उन्होंने उक्त शख्स पर भरोसा जताकर रुपयों से भरा हुआ बैग टेबल पर रख दिया। अज्ञात शख्स के भरोसे गणेश नारायण बैंक पासबुक की एंट्री कराने में मशगूल हो गए। देखते ही देखते महज 15 सेकंड में अज्ञात शख्स 6 लाख रुपए से भरा हुआ मिनी बैग लेकर तेज रफ्तार में रफूचक्कर हो गया।
एंट्री कराकर जैसे ही गणेश नारायण की टेबल पर नजर गई तो पैसों से भरा हुआ बैग भी गायब मिला और वह अज्ञात शख्स भी गायब हो गया। देखते देखते पूरे बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अज्ञात शख्स तेज रफ्तार से नोटों से भरा हुआ बैग लेकर जाता हुआ नजर आया। उक्त शख्स की उम्र भी करीब 65 से 70 वर्ष बताई जा रही है। बुजुर्ग व्यक्ति की सीडीआर निकलवा कर पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Published on:
12 Nov 2022 08:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
