
Central Election Commission
जयपुर
भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए अधिसूचित तीन संसदीय क्षेत्र और आठ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। इन आठ विधानसभा सीटों में राज्य की वल्लभनगर सीट भी शामिल है। गौरतलब है कि विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद से वल्लभनगर सीट खाली है। राज्य में विधायकों के निधन से वल्लभरनगर, सहाड़ा, सुजनागढ़ और राजसमंद विधानसभा सीट खाली हो गई थीं। पूर्व में भारत निवार्चन आयोग ने वल्लभनगर को छोड़कर बाकी तीन सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। जिन पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।
दरअसल, कोविड की स्थिति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने तीन संसदीय क्षेत्र दादरा एवं नागर हवेली, मध्यप्रदेश के खांडवा और हिमाचल प्रदेश के मंडी में एमपी का उपचुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है। वहीं राज्य के वल्लभनगर, हरियाणा की कालका और ऐलनाबाद, कर्नाटक में सिंद्गी, मेघालय में राजाबाला और मृण्ययंगकनेंग, हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर और आंध्रप्रदेश के बैडवेल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव डेफर कर दिया है।
डोटासरा ने किया निर्णय का स्वागत
वहीं चुनाव आयोग के इस निर्णय पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया। डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि “देर आए मगर दुरुस्त आए”। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कि देशभर के विभिन्न उपचुनावों के साथ राजस्थान के वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव को स्थगित करने का निर्णय स्वागत योग्य है।
Published on:
05 May 2021 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
