20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, जल्द हो हो सकता है तारीखों का ऐलान

-दो से तीन चरणों में चुनाव कराए जाने के संकेत, गंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले में होने हैं पंचायत- जिला परिषद चुनाव,प्रदेश में अब तक 29 जिलों में हो चुके हैं पंचायतों-जिला परिषद के चुनाव

2 min read
Google source verification
rajasthan election commission

rajasthan election commission

जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों श्रीगंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले में पंचायत और जिला परिषद के होने वाले चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। आयोग से जुड़े सूत्रों की माने तो इसी माह 4 जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।

चुनावी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग लगातार इन चार जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। बताया जाता है कि इन 4 जिलों में पंचायत और जिला परिषद के चुनाव दो से तीन चरणों में हो सकते हैं। चारों जिलों की मतदाता सूचियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, जल्द ही इनके भी जारी होने की बात कही जा रही है।

अब तक 29 जिलों में हो चुके हैं पंचायत-जिला परिषद चुनाव
इससे पहले प्रदेश के 29 जिलों में पंचायतों और जिला परिषद के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, हालांकि पूर्व में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के चलते भी पंचायतों जिला परिषद के चुनाव देरी से हुए थे।

हाई कोर्ट की रोक के चलते अटके थे इन जिलों में चुनाव
दरअसल गंगानगर, करौली , बारां और कोटा जिलों में पूर्व में जयपुर जोधपुर सहित आठ जिलों में हुए पंचायत चुनाव के साथ ही संपन्न कराए जाने थे लेकिन इन चार जिलों गंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले में पंचायत और जिला परिषदों के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, जिसके चलते इन जिलों इन जिलों में चुनाव नहीं हो पाए थे। 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने चुनाव पर से रोक हटाई थी जिसके बाद अब इन जिलों में होने हैं।

चार जिलों की 106 जिला परिषद सदस्य और 568 पंचायत समिति सदस्य -
वहीं गंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले की 30 पंचायत समितियों में 106 जिला परिषद सदस्य और 568 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं।