
देश के 60 डिस्कॉम में 4 सर्वश्रेष्ठ, इनमें राजस्थान के 2 डिस्कॉम ने लहराया परचम
जयपुर। बिजली उपभोक्ताओं की सेवा और उनकी शिकायतों के निस्तारण के मामले में प्रदेश के तीनों डिस्कॉम का देश में बेहतर प्रदर्शन रहा है। देश के 60 डिस्कॉम की हुई रेटिंग में चार का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें अकेले दो राजस्थान के ही हैं। इसमें जयपुर एवं जोधपुर डिस्कॉम को ए प्लस ग्रेड और अजमेर डिस्कॉम को ए ग्रेड मिली है। विद्युत मंत्रालय के अधीन आरईसी (इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन) की ओर से जारी कन्जूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम्स 2020-21 की रिपोर्ट में यह सामने आया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत के मुताबिक ऑपरेशनल रिलायबिलिटी, कनेक्शन, मीटरिंग, बिलिंग एवं कलेक्शन और फॉल्ट रेक्टिफिकेशन मापदण्ड़ में काम के आधार पर रेटिंग तय की गई। वहीं, समग्र ग्रेडिंग के आधार पर जयपुर व अजमेर डिस्कॉम 8वें नम्बर और जोधपुर डिस्कॉम से 19वें पायदान पर है।
डिस्कॉम्स की रेटिंग
डिस्कॉम--ऑपरेशनल रिलायबिलटी--कनेक्शन--मीटरिंग बिलिंग-- फॉल्ट रेक्टीफिकेशन
जयपुर डिस्कॉम--- ए --- ए---बी----ए प्लस
अजमेर डिस्कॉम-- बी प्लस---बी प्लस---सी प्लस-- ए
जोधपुर डिस्कॉम --बी प्लस---बी प्लस---सी प्लस-- ए प्लस
दिल्ली में जारी
'कन्जूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम्सÓ रिपोर्ट को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। इसका विमोचन पिछले दिनों केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक मीटिंग में किया था। इस मीटिंग में भास्कर ए.सावंत, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण और जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टांक भी शामिल हुए।
Published on:
09 Aug 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
