सांगानेर फ्लाईओवर से न्यू सांगानेर रोड और डिग्गी-मालपुरा रोड तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से पहले सड़क पर हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) अधिकारियों के अनुसार, 156 अतिक्रमण चिह्नित किए जा चुके हैं, जिन्हें पहले चरण में हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सड़क के दोनों ओर 15-15 फीट तक […]
सांगानेर फ्लाईओवर से न्यू सांगानेर रोड और डिग्गी-मालपुरा रोड तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य से पहले सड़क पर हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) अधिकारियों के अनुसार, 156 अतिक्रमण चिह्नित किए जा चुके हैं, जिन्हें पहले चरण में हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सड़क के दोनों ओर 15-15 फीट तक अतिक्रमण पाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एलिवेटेड रोड निर्माण की पूर्व तैयारी का अहम हिस्सा है।
100 से 120 फीट प्रस्तावित, मौके पर केवल 60-70 फीट रोड
सांगानेर पुलिया से सांगा सेतु तक 100 फीट और वहां से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक 120 फीट चौड़ी सड़क मास्टर प्लान में प्रस्तावित है, जबकि वर्तमान में सड़क की चौड़ाई केवल 60 से 70 फीट है। यही कारण है कि निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाना अनिवार्य हो गया है।
पहले कर चुका ये बड़ी कार्रवाई
-जून 2024: वंदे मातरम मार्ग से न्यू सांगानेर रोड को जोड़ने वाली सड़क से अतिक्रमण हटाया गया।
-650 अतिक्रमण हटाए गए न्यू सांगानेर रोड पर विशेष अभियान में।
-अप्रैल और मई 2025: सिरसी रोड पर 275 निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर 240 करोड़ खर्च
इस 4500 मीटर लंबी एलिवेटेड रोड के लिए जेडीए ने निविदा जारी कर दी है। ज़ोन अभियंताओं के अनुसार, तीन जुलाई को तकनीकी निविदा खोली जाएगी। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि 15 जुलाई तक कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। इस प्रोजेक्ट पर जेडीए 240.03 करोड़ रुपए खर्च करेगा।