
रोजमर्रा के जीवन, मनुष्य की प्रक्रिया और जीवन के बदलते स्वरुप को कैनवास पर उकेरा गया। मौका था रामगढ मोड स्थित एक गैलरी द्वारा 'सिक्स थिंकिंग हैट्स' पेंटिंग और आर्ट ग्रुप एग्जीबिशन के आयोजन का

भारत की पहली महिला सरपंच और मोटिवेशनल स्पीकर छवि राजावत और नेहा गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी की शुरुआत की

आर्टिस्ट यूनुस खिमानी ने अपने कलेक्शन की 6 कलाकृतियां शोकेस की, जिसमें उनका आर्ट वर्क कैलीग्राफी ड्रॉइंग्स की ओर केंद्रित रहा वहीं सकल्पटर रुत्विक मेहता ने अपनी दो सकल्पचर्स शोकेस किए। ब्रास धातु पर तैयार किए गए दोनों आर्ट पीस का थीम फाइटिंग बैल और विंडो रहा।साथ ही मैडिटेशन और योग को ऐक्रेलिक रंगों से पेंटिंग में दर्शाया गया जहां आर्टिस्ट अदिति अग्रवाल ने मिक्स मीडियम पर ठनका को थीम रखते हुए योग की कई मुद्राएं दर्शाई गई

आर्टिस्ट मनोज दरेकर ने रोज़ मिलने वाले चेहरों उसका जो जीवन में प्रभाव पढ़ता है उसे दिमाग़ में रखते हुए कंटेम्पररी आकृतियाँ तैयार की है जिसके लिए नेचुरल स्टोन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है