scriptराजस्थान : जालोर-सिरोही और जयपुर ग्रामीण समेत 8 सीटों को लेकर डोटासरा का ताजा बयान, जीत को लेकर ये कहा | Exit Poll: Govind Singh Dotasara, Tough competition on 8 seats including Jalore-Sirohi, Jaipur Rural, claims to win 11-12 seats in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान : जालोर-सिरोही और जयपुर ग्रामीण समेत 8 सीटों को लेकर डोटासरा का ताजा बयान, जीत को लेकर ये कहा

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मीडिया मे दिए जा रहे आंकड़ों से केवल धारणा बनाया जा रहा है, वास्तविक स्थिति भिन्न हैं।

जयपुरJun 02, 2024 / 04:01 pm

Suman Saurabh

Exit Poll: Govind Singh Dotasara, Tough competition on 8 seats including Jalore-Sirohi, Jaipur Rural, claims to win 11-12 seats in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के 25 सीटों का एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुका है। पोल के आंकड़ों में बीजेपी प्रदेश की अधिकतर सीटें जीत रही है। इस बार कांग्रेस के लिए भी अच्छी ख़बर है क्योंकि उन्हें भी 2-4 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इन सबसे बीच आज (2 जून ) कांग्रेस पार्टी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया ली है।

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मीडिया मे दिए जा रहे इन आंकड़ों से केवल धारणा बनाया जा रहा है। वास्तविक स्थिति इससे भिन्न हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा, “हम राजस्थान में बीजेपी से अधिक सीटें जीतेंगे। जिसमें झुंझूनूं, बाड़मेर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, करौली-धौलपुर और भरतपुर सहित कुल 11-12 सीटें शामिल हैं। साथ ही जालोर-सिरोही, अलवर और जयपुर ग्रामीण सहित कुल 8 सीटों पर कड़ी टक्कर बताया है।”

एग्जिट पोल के मुताबिक इन सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

इंडिया टूडे- एक्सिस माई इंडिया ने राजस्थान की 25 सीटों के Exit Poll में बीजेपी को 16 से 19 सीटें, कांग्रेस 5 से 7 सीटें व अन्य को 1-2 सीटें दी है। वहीं एबीपी-सी वोटर की माने तो बीजेपी 21-23 सीटें और काग्रेंस 2-4 सीटों पर जीतती दिख रही है। जिन 4 सीटों पर कांग्रेस बढ़त में है वो राजस्थान की बाड़मेर, टोंक सवाईमाधोपुर, दौसा और झुंझूनूं की सीटें है। ज्यादातर Exit Poll ने इन सीटों पर कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है। वहीं शेष बची सीटें बीजेपी के खाते में जाने का दावा किया है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान : जालोर-सिरोही और जयपुर ग्रामीण समेत 8 सीटों को लेकर डोटासरा का ताजा बयान, जीत को लेकर ये कहा

ट्रेंडिंग वीडियो