28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट चैक : दिल्ली में आप की जीत, खुशी में कैटरीना कैफ के झाडू़ लगाने का वीडियो वायरल

कैटरीना कैफ के आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में झाडू लगाने का दावा, दावा- कैटरीना कैफ ने 'आप' की जीत में लगाई झाडू, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे पोस्ट शेयर, सच : वीडियो एडिट किया गया, जानें इस वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई  

2 min read
Google source verification
फैक्ट चैक : दिल्ली में आप की जीत, खुशी में कैटरीना कैफ के झाडू़ लगाने का वीडियो वायरल

फैक्ट चैक : दिल्ली में आप की जीत, खुशी में कैटरीना कैफ के झाडू़ लगाने का वीडियो वायरल

[typography_font:14pt]जांच
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को देखा तो इसे टिकटॉक पर बनाए अमजद इस्माइल यूजर के नाम से दिखा। यह वीडियो 13 सैकंड का है, जिसमें पीछे से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते लोगों को सुना जा सकता है। वीडियो में कैटरीना कैफ झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में आप समर्थक 'झाडू़ पर बटन दबेगा' जैसे नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। जांच करने के दौरान साफ पता चलता है कि वीडियो को एडिट किया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थकों की आवाज कैटरीना कैफ के वीडियो में एड की गई है। वीडियो के बैकग्राउंड में आम आदमी पार्टी के समर्थक "झाडू़ पर बटन दबेगा" जैसे नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन वास्तव में बैकग्राउंड से आ रही आवाजें वास्तविक नहीं हैं और इस वीडियो को एडिट किया गया है। वहीं हमने इंटरनेट पर कैटरीना कैफ के झाडू लगाने की फोटो अपलोड कर सर्च किया तो पता चला कि वास्तविक वीडियो अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। वीडियो में कैटरीना कैफ आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो के बैकग्राउंड से अक्षय कुमार उनसे पूछते हैं कि वह क्या कर रही हैं और इसके बाद कैटरीना झाड़ू कहती है कि साफ-सफाई कर रही हूं। इसके बाद कैटरीना झाडू से ही अक्षय कुमार को पीटने भी लगती हैं। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि सूर्यवंशी के सेट पर स्वच्छ भारत अभियान की नई ब्रांड एम्बेसडर मिल गई है। जाहिर है कि इस वीडियो को एडिट करके चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया।
[typography_font:14pt;" >सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जाता रहता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के एक समर्थक के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में कैटरीना कैफ झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में कैटरीना कैफ ने झाडू़ लगाई। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा है कि 'आज दिल्ली की जीत में कैटरीना कैफ ने दी बधाई... आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में... झाड़ू लगाकर मनाई खुशी"।
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। जांच में पता चला कि हकीकत कुछ और ही है। कैटरीना कैफ के झाडू लगाने का आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतने से कोई लेना-देना नहीं है।
सच
राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने कैटरीना कैफ के आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में झाडू लगाने के दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है। कैटरीना कैफ ने चुनाव प्रचार करने और आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के लिए झाड़ू नहीं लगाई है, बल्कि ये फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर हुआ एक को-इंसीडेंस है, जिसे अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। यह वीडियो वहीं से एडिट करके वायरल हो गया।