जयपुर

राजस्थान में 6 नए जिले बनाने की घोषणा, क्या है सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आगामी बजट से पहले कोटपूतली के नया जिला बनने की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई। राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर गठित समिति के अध्यक्ष रामलुभाया को विदेश से बुलाया गया है।

less than 1 minute read
Dec 13, 2022

Fact Check राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच आगामी बजट से पहले कोटपूतली के नया जिला बनने की सुगबुगाहट फिर शुरू हो गई। राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर गठित समिति के अध्यक्ष रामलुभाया को विदेश से बुलाया गया है। इसलिए बजट से पहले प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा सोमवार को सोशल मीडिया पर भी राजस्थान में 6 नए जिलों की घोषणा से लोग भ्रमित रहे। क्षेत्र के लोगों ने इसकी पुष्टि के लिए पत्रिका कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर फोन किए। लेकिन अधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई। अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है। समिति की रिपोर्ट के अनुसार कोटपूतली को नया जिला बनाने और इसका मुख्यालय राजमार्ग पर पनियाला में रखने की चर्चा है।

पनियाला मुख्यालय कोटपूतली के अलावा बहरोड़ के भी नजदीक रहेगा। इसके लिए पनियाला में रिजर्व पुलिस लाइन, मिनी सचिवालय, डीटीओ कार्यालय सहित अन्य बड़े सरकारी कार्यालयों के लिए जमीन आंवटित हो चुकी है। प्रदेश में नए जिलो के गठन को लेकर गठित समिति के अध्यक्ष रामलुभाया ने दो महिने पहले कोटपूतली के अलावा पनियाला क्षेत्र का दौरा कर प्रस्तावित कोटपूतली जिले पर अधिकारियों का फीड बैक लिया था।

प्रस्तावित नए जिले में जयपुर के अलावा अलवर जिले की तहसीलें शामिल होगी। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोटपूतली सहित प्रदेश में कहीं भी नया जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन प्रशासन की रिपोर्ट, समिति अध्यक्ष के दौरे व पनियाला में जमीन आवंटिन की प्रक्रिया से यह माना जा रहा है कि आगामी बजट से पूर्व कोटपूतली नया जिला घोषित हो सकता है।

Published on:
13 Dec 2022 11:04 am
Also Read
View All
Republic Day 2026: जानें जयपुर में कहां मना था पहला गणतंत्र दिवस, सवाई मानसिंह द्वितीय ने किया था झंडारोहण

क्या होती है Open Jail, क्यों नहीं होती सलाखें, मिलती हैं खास सुविधाएं… यहां बंद 5 मर्डर करने वाले से शादी कर रही खूंखार कातिल प्रिया सेठ

दिव्यांग बच्चों से मुंह मोड़ते स्कूल: अभिभावकों पर स्कूल बदलने का दबाव, तो कहीं ऑटिज्म बच्चों को एडमिशन से इनकार

Mavath rainfall benefits for crops : मावठ की बारिश क्यों कहलाती है फसलों के लिए अमृत, जानिए किसानों को क्यों रहता है इसका इंतजार?

Success Story: राजस्थान की बेटी मनस्वी अग्रवाल ने राज्य का नाम किया रौशन, अकोन्कागुआ शिखर पर पहुंचने वाली बनीं राज्य की दूसरी महिला

अगली खबर