
Fact Check जयपर। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूटी सवार युवक और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच खाटू श्याम के स्टिकर को लेकर बहस होती नजर आ रहा है। इस वीडियो को राजस्थान से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वहीं राजस्थान पुलिस ने वायरल वीडियो को सच्चाई बताई है।
क्या है वीडियो में
19 सेकेंड के वीडियो में स्कूटी सवार एक व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बातचीत कर रहा है। स्कूटी सवार युवक पुलिसकर्मी को कह रहा है कि कोई व्यक्ति जाति, हिंदू नहीं लिख सकता है। पुलिसकर्मी कह रहा है कि स्कूटी पर ओम का स्टीकर लगा हुआ है या नहीं। इस पर युवक ने कहा कि बिलकुल खाटू श्याम का स्टीकर लगा है और ये नहीं हटेगा। आप चालान कर दीजिए। युवक पुलिसकर्मी से नाम पूछते हुए चालान काटने की बात कह रहा है। लोग सोशल मीडिया पर राजस्थान से जोड़कर वायरल कर रहे है।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे वीडियो को लेकर राजस्थान पुलिस ने सच्चाई बताई है। राजस्थान पुलिस ने एक्स अकाउंट पर वीडियो जारी इसे फेक न्यूज बताया है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है, जबकि यह बात सरासर झूठ है। भ्रामक जानकारी वाले इस वीडियो को फॉरवर्ड ना करें।
Published on:
04 Sept 2023 05:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
