
प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क तय, वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लगेंगे 400 और 600 रुपए
जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के लिए अब युवाओं (Youth)को बार-बार आवेदन शुल्क (Application fee) जमा नहीं करना पड़ेगा। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( one time registration) फीस प्रणाली से आवेदक सभी परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे। राज्य सरकार (State Govt) ने सोमवार को रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुप ए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है। अगामी भर्ती परीक्षाओं से यह प्रणाली लागू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की घोषणा की थी।
वर्तमान में आवेदन शुल्क
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
- सामान्य वर्ग/ क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग: 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस: 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन/राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग: 250 रुपए
- ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है: 250 रुपए
राजस्थान लोक सेवा आयोग
- सामान्य/राज्य के क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी वर्ग: 350 रुपए
- राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी/एमबीसी: 250 रुपए
- नि:शक्तजन, राज्य के एससी/एसटी वर्ग: 150 रुपए
Published on:
17 Apr 2023 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
