21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्दाश्त नहीं कर सकते ऐसी ‘हीरोपंती’

फिल्म समीक्षा हीरोपंती 2 (Film Review Heropanti 2) : कहानी नहीं, सिर दर्द है ये

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 30, 2022

बर्दाश्त नहीं कर सकते ऐसी 'हीरोपंती'

बर्दाश्त नहीं कर सकते ऐसी 'हीरोपंती'

आर्यन शर्मा @ जयपुर. किसी भी फिल्म की धुरी उसकी कहानी होती है। अगर कहानी ही बेजान हो तो पूरी फिल्म संघर्ष करती नजर आती है। यही हाल है फिल्म 'हीरोपंती' (2014) के सीक्वल 'हीरोपंती 2' का। मेकर्स को समझना होगा कि यह 90 का दशक नहीं है, जो खराब स्टोरीलाइन के साथ एक्शन, गानों और डांस स्टेप्स से दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं। टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के ज्यादातर दृश्य असहनीय और अतार्किक हैं। 'हीरोपंती 2' सिर्फ 'सिर दर्द' देती है। दर्शक मैच्योरिटी चाहते हैं। वह यह देखना चाहते हैं कि फिल्म ऐसी हो, जिससे वे खुद को जोड़ सकें लेकिन यहां तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

कहानी ने डुबोयी 'नैया'
'हीरोपंती 2' की कहानी की बात करें तो इसमें बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) एक कुख्यात हैकर है। अचानक हुई एक मुलाकात के बाद बबलू को इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार हो जाता है, जो कि जादूगर लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की बहन है। असल में, लैला शातिर साइबर क्रिमिनल है। लैला ने एक ऐप डिजाइन किया है, जो यूजर्स का डेटा चुराता है। वहीं, सीबीआइ ऑफिसर असद खान (जाकिर हुसैन) ने बबलू को लैला के मंसूबों का पता लगाने भेजा है। लैला भारतीय बैंकों में रखा आम आदमी का पैसा लूटने की फिराक में है। पूरी कहानी बबलू और लैला के इर्द-गिर्द घूमती है, बावजूद इसके यह जरा भी थ्रिल नहीं करती।
बेसिर-पैर की स्क्रिप्ट और घिसे-पिटे स्क्रीनप्ले के कारण फिल्म हिचकोले खाती रहती है। निर्देशन किसी 'कटी पतंग' के जैसा है, जिसकी डोर निर्देशक के हाथ से 'छूट' गई है। गीत-संगीत भी ऐसा नहीं है, जो तनाव के माहौल में कुछ पल का सुकून दे सके। एडिटिंग ढीली है। सिनेमैटोग्राफी जरूर अच्छी कही जा सकती है। टाइगर श्रॉफ की फिजिक बहुत अच्छी है और उन्होंने स्टंट भी अच्छे किए हैं लेकिन बिना हाव-भाव के 'अभिनय' से जरा भी भरोसा नहीं देते। नवाजुद्दीन सिद्दीकी तो सचमुच वेस्ट हो गए हैं। उनकी ओवरएक्टिंग निराश करती है। तारा सुतारिया मिसकास्ट हैं। उनकी परफॉर्मेंस समझ से परे है। अमृता सिंह और जाकिर हुसैन के लिए करने को कुछ नहीं है। कुल मिलाकर 'हीरोपंती 2' ऐसी फिल्म है, जिसे बर्दाश्त करना 'माउंट एवरेस्ट' की चढ़ाई करने के जितना चैलेंजिंग है।

रेटिंग: *