19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways : गजब ! इनोग्रेशन से पहले चोरी हुए फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट के पार्ट्स

मार्च का महीना भी बीतने को है और शहर को अभी तक सिंधी कैम्प बस स्टैंड की नई इमारत नहीं मिली है। जबकि परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने पिछले महीने सिंधी कैम्प पर ही बसों को हरी झंड़ी दिखाते वक्त वादा किया था कि नई इमारत को मार्च में शुरू कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
roadways_2.jpg

उद्घाटन तो हुआ नहीं, उससे पहले ही भवन में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम और लिफ्ट के पार्ट्स चोरी हो गए।

roadways_3.jpg

इमारत की सार-संभाल के लिए रोडवेज मुख्यालय से प्रतिदिन एक अधिकारी को भेजा जा रहा है।

roadways_4.jpg

पिछली कांग्रेस सरकार ने सिंधी कैंप पर बस टर्मिनल बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सितंबर 2013 में टर्मिनल का शिलान्यास भी किया था। भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को छोटा कर दिया।

roadways_5.jpg

साल 2018 तक यह बनकर तैयार भी हो गया, मगर 5 साल से उद्घाटन नहीं हो पाया। जानकारी के अनुसार भवन में अभी भी कई तकनीकी खामियां हैं जोकि दूर नहीं की जा सकी हैं।