21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के मानसरोवर में होगा शहर का पहला सरकारी English Medium School, 1 जुलाई से होगा शुरू

इसी सत्र होगा परिवर्तन, साक्षात्कार के माध्यम से लगाए जाएंगे नए शिक्षक व प्राचार्य

2 min read
Google source verification
school

जयपुर के मानसरोवर में होगा शहर का पहला सरकारी English Medium School, 1 जुलाई से होगा शुरू

जया गुप्ता / जयपुर। राजधानी के बच्चों व परिजनों के लिए अच्छी खबर। अब शहर में भी अंग्रेजी मीडियम वाले सरकारी स्कूल होगा। शहर का पहला राज्य सरकार के अधीन अंग्रेजी मीडियम स्कूल ( English Medium School ) मानसरोवर में होगा। शिक्षा विभाग ने मानसरोवर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में परिवर्तित करने का निर्णय किया है। इस स्कूल में 1 जुलाई से हिंदी के बजाए अंग्रेजी माध्यम होगा।

स्कूल में दो सौ से कम नामांकन, इसी कारण हुआ चयन
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती ( 150th Birth Anniversary of Mahatma Gandhi ) पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना करने का निर्णय लिया गया था। 1 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र से ही सभी जिला मुख्यालयों पर एक-एक सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने जा रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम के लिए कोई नया स्कूल नहीं खोले जाएंगे, बल्कि मौजूदा स्कूलों में से ही किसी एक स्कूल को चयनित कर उसे अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने सभी जिलों से पहली से 12वीं तक कक्षा वाले बच्चों के कम नामांकन वाले स्कूल के प्रस्ताव मांगे थे। जयपुर से मानसरोवर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रस्ताव भिजवाया गया है। स्कूल में बालिकाओं का नामांकन दो सौ से कम हैं। इसी कारण इस स्कूल का चयन किया गया है।


साक्षात्कार से लगाए जाएंगे प्राचार्य व शिक्षक

स्कूल में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों के स्थान पर नए सिरे से शिक्षक लगाए जाएंगे। शिक्षकों का चयन नए सिरे से साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साथ ही प्रिंसीपल का चयन भी साक्षात्कार से ही होगा।

अच्छी सुविधाएं की जाएगी विकसित
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालयों के लिए जयपुर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानसरोवर का चयन किया गया है। कम नामांकन होने के कारण अच्छी सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी।