29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पहली बार रोबोट से हार्ट सर्जरी, तीन दिन में तीन मरीजों का सफल इलाज

Robotic surgery in Rajasthan: रोबोट सर्जरी में केवल एक छोटा छेद करके ऑपरेशन पूरा किया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Dec 24, 2024

Play video

जयपुर। राजस्थान में पहली बार रोबोट की मदद से हार्ट सर्जरी की गई। मणिपाल हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जन टीम ने लगातार तीन दिन में तीन मरीजों (एक महिला और दो पुरुष) की यह सर्जरी की। सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। सर्जरी करने वाले सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. ललित आदित्य मलिक ने बताया कि यह तकनीक पारंपरिक सर्जरी से बिल्कुल अलग है।

इसमें न तो चीरा लगाया जाता है और न ही हड्डी काटी जाती है। पुरानी तकनीक में छाती पर 9-10 इंच तक लंबा चीरा लगाया जाता था, जबकि रोबोट सर्जरी में केवल एक छोटा छेद करके ऑपरेशन पूरा किया जाता है। दो मरीजों के हार्ट की नसों में ब्लॉकेज थे, जिनकी बायपास सर्जरी की गई।

एक मरीज के दिल में बड़ा छेद था, जिसे रोबोटिक सर्जरी से बंद किया गया। तीनों मरीज राजस्थान के निवासी हैं। दिल्ली, बेंगलूरु और मुंबई जैसे महानगरों में पिछले साल से यह तकनीक इस्तेमाल हो रही है। जयपुर में इस नई पहल के साथ, अत्याधुनिक रोबोटिक हार्ट सर्जरी की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।

रोबोट सर्जरी के लाभ

● मरीज का अस्पताल में स्टे कम हो जाता है।
● रिकवरी बेहतर होने पर 2-3 दिन में डिस्चार्ज।
● खून का नुकसान बेहद कम।
● खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती।
● सर्जरी की सटीकता अधिक।
● पारंपरिक सर्जरी की तुलना में कम समय लगता है।

यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल में 6 माह बाद फिर शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी