21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली ईट को असली बताकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

ठगी गई राशि 54680 रुपए और कार जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 02, 2021

नकली ईट को असली बताकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

नकली ईट को असली बताकर ठगी करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने सोने जैसी थातु की नकली ईट को सोने की ईट बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाली मेव गैंग का खुलासा किया हैं। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर ठगों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी गई राशि 54 हजार 680 रुपए और एक कार जब्त की हैं। गैंग के सरगना मोहम्मद राईल और सोहिल पूर्व में भी अवैध हथियार रखने तथा लूट की वारदात में गिरफ्तार हो चुके हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि नकली सोने जैसी धातु ईट को असली बताकर आमजन को झांसा देकर ठगी की वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टचीम ने कार्रवाई करते हुए जुरहेरा भरतपुर निवासी मोहम्मद राहील खान, इरशाद उर्फ शाब्बीर, सोहिल खान, आलम और पहाड़ी भरतपुर हाल मुहाना निवासी फकरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली ईट को सोने की ईट बताकर ठगी की वारदात करते हैं। आरोपी नकली ईट खेत की खुदाई या मकान की नींव की खुदाई के दौरान ईट निकलना बताते है। आरोपी नकली ईट को बेचने के लिए पारिवारिक परिसथित के कारण रुपए की आवश्यकता बताकर बेचते हैं। आरोपी नली ईट को असली साबित करने के लिए आधा ईट रखते जिससे लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता। आरोपी मोहम्मद राईल और सोहिल पूर्व में अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए हैड कांस्टेबल पप्पू लाल की भूमिका रही हैं।