कृषि विभाग के नव नियुक्त कृषि आयुक्त गौरव अग्रवाल ने बुधवार को पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के हरकिसान को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी और किसान खुशहाल बन सकेंगे। उनका कहना था कि राज किसान एप किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। इससे किसान ने ेकेवल योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर पा रहे हैं बल्कि उन्हें नई विधाओं की जानकारी भी अब घर बैठे ही मिल रही है। एप में किसानों के लिए कृषि योजनाओं, मौसम अपडेट, खाद, बीज, कीटनाशक और उर्वरक विक्रेताओं की सूची,,फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, गोदामों की सूची, उन्नत कृषि कार्यों की वीडियो व विधियां, राज्य में कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यातकों की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध हैं। जिससे किसानों के समय की भी बचत हो रही है।