
Forest Guard Exam-2020: कांस्टेबल की भतीजी गिरफ्तार, चयन के बाद दिए थे 5 लाख रुपएस्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल देवाराम की भतीजी रेशमी कुमारी चिल्का को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, इसी मामले में कांस्टेबल देवाराम, भीयाराम, कमलेश कुमार और अभ्यर्थी शारदा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।
एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि एसओजी की पूछताछ में आरोपी देवाराम से पता चला कि उसने अपनी भतीजी रेशमी कुमारी को उदयपुर से राजसमंद परीक्षा दिलवाने के लिए ले गया था। वहां आरोपी सांवलाराम जाट ने सॉल्व किए हुए पेपर रेशमी को पढ़ाए थे। रेशमी कुमारी का चयन होने के बाद सांवलाराम को पांच लाख रुपए दिए गए थे। अब तक इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें तीन कांस्टेबल और 10 वन रक्षक शामिल हैं।
Updated on:
21 Mar 2025 07:33 am
Published on:
21 Mar 2025 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
