राजस्थान में 2300 पदों के लिए 12 नवंबर को रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा अब 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रद्द की गई भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है। इसके तहत 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 11 दिसंबर को दो पारी में भर्ती परीक्षा देंगे। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी पारी के परीक्षा दोपहर 3 बजे शाम पांच बजे तक होगी। उनका कहना है कि 12 नवंबर को दूसरी पारी की परीक्षा रद्द की गई थी लेकिन अब इसका आयोजन दो पारियों में संभाग मुख्यालयों पर करवायाजाएगा। इसमें दूसरी पारी की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4 लाख 2 हजार 129 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को 4 पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 16 लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 12 नवंबर को दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। जिसके बाद राजसमंद पुलिस ने इस पूरे मामले में 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है