scriptवनमंत्री ने पूछा, क्या आपके घर आए पौधे… अफसर बोले-नहीं, जांच के आदेश | Forest Minister asked, did plants come to your house... | Patrika News
जयपुर

वनमंत्री ने पूछा, क्या आपके घर आए पौधे… अफसर बोले-नहीं, जांच के आदेश

समीक्षा बैठक में कहा, दफ्तरों की बजाय फील्ड में जाएं
स्टाफ से दफ्तरों में बैठने की बजाय फील्ड में जाने को कहा

जयपुरFeb 03, 2024 / 01:11 am

GAURAV JAIN

02022024jprm91_1.jpg

वन मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अरण्य भवन में वन विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने लंबे समय से एक ही स्थान पर नियुक्त अफसरों की सूची मांगी है। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरकार पर घर-घर औषधि योजना में घोटाला करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि किस-किस के घर में पौधे पहुंचे थे। इस पर अफसरों ने पौधे मिलने से मना कर दिया। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जांच के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने अफसरों से पिछले पांच साल में पौधरोपण की रिपोर्ट भी मांगी है। वन मंत्री ने वन समितियों के पुनर्गठन करने, समय-समय पर चुनाव करवाने और बाघिन राजमाता की तरह सवाईमाधोपुर में बाघिन मछली का स्मारक बनवाने के निर्देश दिए हैं। वनमंत्री ने वीसी के जरिए प्रदेशभर के डीएफओ और स्टाफ से दफ्तरों में बैठने की बजाय फील्ड में जाने को कहा है ।वन मंत्री ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी समय पर ऑफिस जाएं। इसकी भी जांच की जाएगी।

Hindi News/ Jaipur / वनमंत्री ने पूछा, क्या आपके घर आए पौधे… अफसर बोले-नहीं, जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो