29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: कांग्रेस के पूर्व सांसदों की अब विधायक बनने की चाह, पार्टी उतारेगी मैदान में!

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद भी लालायित हैं और वे अपनी दावेदारी जता रहे हैं। यही नहीं कुछ हारे हुए लोकसभा प्रत्याशी भी टिकट मांग रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 17, 2023

mp.jpg

जयपुर. Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद भी लालायित हैं और वे अपनी दावेदारी जता रहे हैं। यही नहीं कुछ हारे हुए लोकसभा प्रत्याशी भी टिकट मांग रहे हैं। ऐसे में पार्टी के सामने भी उलझन पैदा हो गई है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए। हालांकि पार्टी की ओर से कई स्तर पर सर्वे कराए गए हैं और अलग- अलग पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी बनाई जा रही है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री तक दावेदार: पार्टी में जो पूर्व सांसद टिकट मांग रहे हैं उनमें कई केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पार्टी की सर्वोच्च कार्यसमिति में रह चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। कुछ नेता ऐसे हैं, जो पहले विधायक और राज्य में मंत्री भी रह चुके। माना जा रहा है कि पार्टी इनमें से कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारेगी।

ये पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी कर रहे दावेदारी
ज्योति खंडेलवाल- जयपुर से लोकसभा चुनाव लड़ी, अब हवामहलऔर किशनपोल से दावेदारी
संजय जाटव - करौली-धौलपुर से चुनाव हारे, अभी बसेड़ी से दावेदारी,वर्तमान में खिलाड़ी बैरवा कांग्रेस विधायक।
रतन देवासी- लोकसभा चुनाव जालोर-सिरोही से हारे, रानीवाड़ा से दावेदारी

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत के भाई की दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला, पर चोरी करने में रहे नाकाम, पुलिस चुप

किस सीट से किसकी दावेदारी
नमोनारायण मीणा - दो बार सांसद और केंद्र में मंत्री रहे
दावेदारी- बामनवास सीट, अभी कांग्रेस की इंदिरा मीणा विधायक

मानवेन्द्र सिंह- बाड़मेर से सांसद रहे
दावेदारी- जैसलमेर अभी कांग्रेस के रूपाराम विधायक

रघुवीर मीणा - उदयपुर से सांसद रहे, कार्यसमिति सदस्य भी थे, पूर्व विधायक
दावेदारी - सलूम्बर

जितेन्द्र सिंह- अलवर से सांसद रहे, केंद्र में मंत्री पद भी संभाला, पूर्व विधायक
दावेदारी- अलवर शहर

गोपाल सिंह ईडवा- राजसमंद से सांसद रहे
दावेदारी- जैतारण

बद्री जाखड़- पाली से सांसद रहे
दावेदारी- बाली से, पिछली बार कांग्रेस ने गठबंधन में एनसीपी के लिए छोड़ी थी सीट

यह भी पढ़ें : कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का सीएम गहलोत पर निशाना, लगाया ये आरोप

Story Loader