
lalit tunwal
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ मनमोहन सिंह की ओर जहां जून माह में चौमूं के आष्टी कला गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया था तो वहीं अब डॉ मनमोहन सिंह ने इस गांव के विकास के लिए सांसद निधि फंड से 24 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है, जिससे गांव में विकास के कार्य कराए जाएंगे।
डॉ मनमोहन सिंह ने 24 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृत जारी करने का पत्र ईमेल के जरिए प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित तूनवाल को भेजा है। वहीं आष्टी कला गांव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से 24 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है, इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित तूनवाल को धन्यवाद भी दिया है साथ ही ललित तूनवाल का स्वागत भी किया।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित तूनवाल की अनुशंसा पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने जून माह में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चौमूं के गोविंदगढ़ के नजदीक आष्टी कलां ग्राम पंचायत को गोद लिया था जिसके बाद आष्टी कला गांव को लेकर प्रदेश भर के लोगों में उत्सुकता बढ़ गई थी। साथ ही आष्टीकलां गांव के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इसे गौरव बताया था। इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कई गांवों को गोद ले चुके हैं।
साल 2019 में राजस्थान से बने सांसद
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अगस्त 2019 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन और राज्यसभा सांसद मदन सैनी के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में राजस्थान से निर्विरोध सांसद चुने गए थे, भाजपा ने डॉ. सिंह के सामने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
Published on:
31 Jul 2022 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
