
फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों का जयपुर में होगा शानदार स्वागत, जानें 25 और 26 जनवरी क्या रहेगा उनका शेड्यूल
Emmanuel Macron Jaipur Visit : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों गुरुवार को दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। फ्रांसीसी राष्ट्रपति राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले आमेर किला, जंतर मंतर और हवा महल जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे। इसके बाद मैक्रों गुरुवार रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और बाद में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 'एट होम' रिसेप्शन में भाग लेंगे।
इससे पहले, मैक्रों ने पुष्टि की कि वह 26 जनवरी को भारत का दौरा करेंगे और निमंत्रण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। यह छठी बार है जब कोई फ्रांसीसी नेता राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मैक्रों को नई दिल्ली का निमंत्रण रक्षा और सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश और नई प्रौद्योगिकियों सहित दोनों देशों के बीच संबंधों में तेजी से वृद्धि के बीच आया है। पिछले साल जुलाई में फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में पीएम मोदी को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
भारत और फ्रांस उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों के सह-विकास और सह-उत्पादन में सहयोग करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। जुलाई में, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस से 26 राफेल (समुद्री) जेट की खरीद को मंजूरी दी थी। इन विमानों को मुख्य रूप से स्वदेशी रूप से निर्मित विमान वाहक आईएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए खरीदा जाएगा।
गणतंत्र दिवस में भाग लेते फ्रांसीसी सैनिक
परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता हिस्सा लेगा। समारोह में दो राफेल लड़ाकू विमान और फ्रांसीसी वायु सेना के एक एयरबस ए330 मल्टी-रोल टैंकर परिवहन विमान भी शामिल होंगे। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुईस ने कहा, भारतीय मूल के 6 फ्रांसीसी सैनिक भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
बाइडेन को दिया था निमंत्रण
उल्लेखनीय है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से पहले भारत सरकार ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गण्तंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। लेकिन, बाइडेन के मना करने के बाद केंद्र ने मेक्रों को निमंत्रण भेजा। दोनों देशों के बीच बढ़तें संबंधों को देखते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया।
Published on:
24 Jan 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
