मैं थारो ईसर तू म्हारी गणगौर… ईसर गणगौर बिकने को है तैयार। देखे तस्वीरे।
जयपुर में घुलंडी से 16 दिन तक चलने वाले गणगौर पूजा के लिए बाजार में ईसर गणगौर बिकने शुरू हो गई है। मार्केट में इस बार मिट्टी के साथ प्लास्टर ऑफ पैरिस और काठ से बनी प्रतिमाएं भी डिमांड में है। मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं तो जयपुर में ही बनती है वही काठ की प्रतिमाएं बीकानेर जोधपुर और जैसलमेर से मंगवाई जाती है। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन