21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का शार्प शूटर हथियार सहित गिरफ्तार, कई मामले हैं दर्ज

Gangster Anand Pal Sharpshooter Arrested In Haryana : राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के वांटेड शूटर को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने शूटर सहित 3 बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास दो देसी पिस्टल भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए 3 बदमाशों में से दो राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि एक हरियाणा का रहने वाला है।

2 min read
Google source verification
Gangster Anand Pal Sharpshooter Arrested In Haryana

कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का शार्प शूटर हरियाणा से गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Gangster Anand Pal Sharpshooter Arrested In Haryana : राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के वांटेड शूटर को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने शूटर सहित 3 बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास दो देसी पिस्टल भी बरामद की गई हैं। पकड़े गए 3 बदमाशों में से दो राजस्थान के रहने वाले हैं, जबकि एक हरियाणा का रहने वाला है। पकड़े गए राजस्थान के दो बदमाशों में से एक आनंदपाल का शार्प शूटर दातार सिंह है जिसपर राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्य गुजरात में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।

नागौर का रहने वाला है दातार
रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली थी की अपराध की दुनिया से जुड़े हरियाणा के रहने वाले अपराधी गजेंद्र से मिलने के लिए कार से 2 लोग आ रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर कार को रोककर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस के होश तब उड़ गए जब उनमें से एक ने बताया कि वह राजस्थान के नागौर जिले के पावटा गांव का रहने वाला है और उसका नाम दातार सिंह। दातार ने बताया कि वह आनंदपाल गैंग का शार्प शूटर है। उसके साथ पकड़े गए दूसरे बदमाश की पहचान जयपुर के रहने वाले देवी सिंह राजावत के रूप में की गई है।

जयपुर सहित कई शहरों में मामले दर्ज
हरियाणा पुलिस की जांच में पता चला है कि दातार सिंह के खिलाफ राजधानी जयपुर के कालवाड़, करधनी के अलावा कुचामन सिटी, परबतसर सहित विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इनके अलावा गुजरात में भी लूट, हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग