
Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर महंगा, दिसंबर में महंगाई का झटका
जयपुर। आम जनता पर महंगाई की मार बढ़ती ही जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ( Government oil companies ) ने गैस सिलेंडर के दामों ( Gas Cylinder Price: ) में फिर से बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों ने बुधवार को कामर्शियल सिलेंडर ( commercial cylinder ) के दाम 101 रुपए महंगा कर दिया। तेल कंपनियों ने पिछले महीने ये सिलेंडर 266 रुपए महंगा कर दिया। था। बता दें ये इजाफा सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903.50 रुपए पर बरकरार है। तेल कंपनियों ने जनवरी में गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, दिसंबर में दो बार 50-50 रुपए की तेजी आई थी। बजट वाले दिन यानी एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी, हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 191 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
सरकार 12 गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है
सरकार एक साल में प्रत्येक गैस कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। ग्राहक को हर सिलेंडर पर सब्सिडी समेत कीमत चुकानी होती है। बाद में सब्सिडी का पैसा खाते में वापस आ जाता है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना होता है।
रिलायंस जियो ने बढ़ाए टैरिफ के रेट्स
रिलायंस यूजर को भी बड़ा झटका लगा है। बुधवार को यानी 1 दिसंबर से रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज महंगे कर दिए हैं। जियो ने 24 दिन से लेकर 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान के दाम बढ़ाए हैं। इसके अलावा नवंबर के आखिर में भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया भी टैरिफ के रेट्स बढ़ा चुके हैं। रिलायंस जियो के प्रीपेड कस्टमर्स को 8 से 20 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
एक दिसंबर यानी बुधवार को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करते हैं, तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। एक दिसंबर 2021 से सभी ईएमआई खरीदारी पर 99 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें आप रिटेल आउटलेट्स और अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
Updated on:
01 Dec 2021 09:11 am
Published on:
01 Dec 2021 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
