31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में होगा मंथन, कड़े फैसले ले सकती है सरकार

-दोपहर 1 बजे कैबिनेट और दोपहर 2 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचेंगे सभी मंत्री

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। करोना के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए जाएं इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार समीक्षा बैठकें करके विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं तो वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर आज अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।

दोपहर 1 बजे कैबिनेट और दोपहर 2 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। हालांकि मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि खास तौर पर कोरोना पर चर्चा के लिए ही बैठक बुलाई गई है। चर्चा यह भी है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में कोरोना के बिगड़े हालातों के बाद कठोर फैसले लेने के लिए मंत्रियों से भी राय लेंगे और उसके बाद ही और कड़े कदम उठा सकते हैं।


बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में जिन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उन जिलों में सरकार कड़े कदम उठा सकती है। इसके साथ ही जिन जिलों में कोरोना के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है उन क्षेत्रों को कोरोना का हॉटस्पॉट मानते हुए वहां पर सख्ती का दायरा बढ़ाया जा सकता है।

राजस्थान समिट को लेकर भी होगी चर्चा
सूत्रों की माने तो राजधानी जयपुर में 24 से 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर भी मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा होगी। राजधानी जयपुर में जिस तरह से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है ऐसे हालातों में समिट को किस तरह से किया जाए इस पर भी मंथन होगा।

Story Loader