20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘गो ब्लू’ के जरिए बाल अधिकारों को सरंक्षित करने का संदेश

यूनिसेफ राजस्थान और लोक संवाद संस्थान की ओर से विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में 'गो ब्लू ' कैंपेन का आयोजन किया गया।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 20, 2021

‘गो ब्लू’ के जरिए बाल अधिकारों को सरंक्षित करने का संदेश
जयपुर।
यूनिसेफ राजस्थान और लोक संवाद संस्थान की ओर से विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में ‘गो ब्लू ‘ कैंपेन का आयोजन किया गया। कैंपेन के तहत हवा महल, विधानसभा, जेडीए सहित शहर की कई इमारतें नीली रोशनी में सराबोर नजर आईं। लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठरी ने बताया कि विश्व बाल दिवस पर यूनिसेफ द्वारा बाल अधिकारों को लेकर शहर की प्रमुख इमारतों को नीली रोशनी से रोशन किया जाता है। इसका मकसद बाल अधिकारों का संरक्षण करना है और बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य दिलवाना है। 2021 की थीम ‘ए बेटर फ्यूचर फॉर एवरी चाइल्ड Ó है। यूनिसेफ राजस्थान के चीफ इसाबेले बार्डेम ने बताया कि बाल दिवस हमें बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करना का मौका देता है।