10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने-चांदी के गहने हुए सस्ते, शादियों के सीजन में आम लोगों को मिली राहत

शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। सोने—चांदी के दाम ने फिर बैक गियर लगा लिया है। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 400 रुपए टूटकर 55 हजार से नीचे 54,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
सोने-चांदी के गहने हुए सस्ते, शादियों के सीजन में आम लोगों को मिली राहत

सोने-चांदी के गहने हुए सस्ते, शादियों के सीजन में आम लोगों को मिली राहत

शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर है। सोने—चांदी के दाम ने फिर बैक गियर लगा लिया है। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम 400 रुपए टूटकर 55 हजार से नीचे 54,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरफ, चांदी के दाम भी 1200 रुपए टूटकर 66,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। आपको बता दें की पिछले इस दिनों में ही सोने के दाम 1200 रुपए प्रति दस ग्राम तक चढ़ चुके थे। ये करीब दो साल में सोने की सबसे ऊंची कीमत है। इससे पहले अगस्त 2020 में सोना इस स्तर पर था। 2021 में भी सोने ने कभी 53 हजार का स्तर नहीं छुआ। दरअसल, डॉलर में गिरावट के चलते दुनियाभर में सोने की कीमत बढ़ी है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े: सरसों तेल में गिरावट, मूंगफली और सोयाबीन तेल भी हुआ सस्ता

इन कारणों से महंगा हो रहा सोना


चीन में जनवरी से नए साल का जश्न शुरू होगा, इस दौरान वहां सबसे ज्यादा सोना खरीदा जाता है। डॉलर में गिरावट के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना खरीदने के लिए अब ज्यादा डॉलर चुकाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन का उत्पादन घटेगा, बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान

भारतीय घरों में 25 हजार टन सोना


विश्लेषकों के मुताबिक, 2023 में भी सोने में तेजी जारी रह सकती है। सोने की यह कीमत भारत के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि हमारे देश में करीब 25 हजार टन सोना लोगों के घरों में मौजूद होने का अनुमान है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग