29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News:12 रेलवे स्टेशनों तक जाने वाली इन सड़कों पर 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही सरकार, बढ़ेंगे जमीनों के दाम

Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 112 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 60 किलोमीटर लंबी सड़कों के विकास की स्वीकृति दी।

2 min read
Google source verification
road01

12 Railway stations: प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत 12 रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली सड़कों के डबल लेन कार्य को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 112 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 60 किलोमीटर लंबी सड़कों के विकास की स्वीकृति दी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ये डबल लेन सड़कें माल की आवाजाही को तेजी प्रदान करेंगी, जिससे प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। इसके माध्यम से व्यापार और उद्योग को नई दिशा मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि जिन सड़कों को डबल लेन किया जा रहा है वहां के आसपास के क्षेत्र में जमीनों के दाम तेजी से बढेंगे।

मंजूर की गई प्रमुख सड़कें इस प्रकार हैं।

  1. श्रीमाधोपुर से नवीन डीएफसीसीएल स्टेशन, 1.5 किमी सड़क 6.50 करोड़ रुपये।
  2. किशनगढ़ में नवीन डीएफसीसीएल स्टेशन, 425 मीटर सड़क 2 करोड़ रुपये।
  3. पुष्कर में एनएच 8 से नवीन सराधना, 1.5 किमी सड़क 6 करोड़ रुपये।
  4. दूदू में साखून स्टेशन, 2.30 किमी सड़क 8 करोड़ रुपये।
  5. सोजत में झूठा गाँव से नवीन हरिपुर, 8.60 किमी सड़क 12 करोड़ रुपये।
  6. पाली जिले में चण्डावल से न्यू चण्डावल, 10 किमी सड़क 18.50 करोड़ रुपये।
  7. मारवाड़ जंक्शन में न्यू मारवाड़ जंक्शन, 6 किमी सड़क 10 करोड़ रुपये।
  8. जेतपूरा से न्यू जवाली, 9 किमी सड़क 17.50 करोड़ रुपये।
  9. बाली से न्यू विरोलिया, 6.75 किमी सड़क 12 करोड़ रुपये।
  10. पिण्डवाड़ा में न्यू केशवगंज, 9.15 किमी सड़क 9.50 करोड़ रुपये।
  11. न्यू बनास स्टेशन, 1.17 किमी सड़क 3 करोड़ रुपये।
  12. न्यू स्वरूपगंज स्टेशन, 2.58 किमी सड़क 6.90 करोड़ रुपये।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों का निर्माण न केवल परिवहन को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि राज्य के विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह निर्णय आने वाले समय में प्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं को और अधिक बढ़ाने में सहायक होगा।

Story Loader