18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : राजधानी को मिली नई सौगात, समोद ‘वीर हनुमान मंदिर’ तक शुरू हुआ रोपवे, 5 मिनट हुई दूरी, ये रहेगा किराया

Veer hanuman Temple Ropeway : अरावली की पहाड़ियों का रोचक व रमणीय दृश्य देखने व पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य को लेकर सामोद पर्वत पर करोड़ो रूपये की लागत से बनाए गए रोप वे का काफी इंतजार के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ। शनिवार को हनुमान जी के वार के साथ रोपवे की शुरुआत के कारण यहां भक्तों का मेला उमड़ गया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

May 25, 2019

ropeway

जयपुर।

Veer hanuman Temple Ropeway : अरावली की पहाड़ियों का रोचक व रमणीय दृश्य देखने व पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य को लेकर सामोद पर्वत पर करोड़ो रूपये की लागत से बनाए गए रोप वे का काफी इंतजार के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ। शनिवार को हनुमान जी के वार के साथ रोपवे की शुरुआत के कारण यहां भक्तों का मेला उमड़ गया।

बता दें कि सामोद वीर हनुमान मंदिर ( Samod Balaji Temple ) तक जाने वाले रोपवे में कुल छ ट्रॉलियां एक साथ काम करेंगी। एक ट्रॉली में एक साथ आठ लोग सफर कर सकेंगे। रोपवे शुरू होने से असहाय व दिव्यांग श्रद्धालुओँ को मन्दिर में जाने सुविधा मिलेगी।

चार टॉवरों पर चलेगी 6 ट्रॉलियां ( Ropeway Start for Veer hanuman Temple )

कम्पनी ने कुल 6 ट्रॉलियों का रोपवे तैयार किया है। एक ट्रॉली मे आठ श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे। दोनों टर्मिनलों के बीच चार टॉवर बनाए गए है। वीर हनुमान मंदिर के लिए बने रोपवे का शुभारंभ शुक्रवार को जगतगुरू देवाचार्य अवध बिहारी दास महाराज के सानिध्य में किया गया।

ये रहेगा वीर हनुमान के मंदिर तक रोपवे से जाने का किराया ( Veer hanuman Temple Ropeway Charges )

रोपवे से मंदिर तक जाने के लिए प्रति श्रद्धालु 80 रूपये दोनों तरफ की यात्रा के वसूले जाएंगे। साथ ही एक तरफा किराया 60 रूपये प्रति व्यक्ति रहेगा। वहीं, चार साल से छ साल तक के बच्चों का एक तरफा किराया 30 रूपये व आने जाने का प्रति बच्चा 40 रूपये किराया देना होगा। रोपवे शुरू होने के बाद नांगल भरडा से मन्दिर तक पहुचने के लिए श्रद्धालुओँ को 1100 के करीब सीढिया ( samode hanuman temple stairs ) नही चढ़नी पड़ेगी। मात्र पांच मिनट में श्रद्धालु आसानी से मंदिर पहुच सकेंगे।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

रोपवे शुरू होने से श्रद्धालुओं के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। रोपवे निर्माण में कम्पनी के करीब 5.5 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है।