20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

खाद्य सुरक्षा योजना-लाभार्थियों के घिसे अंगूठे,पोस मशीन पर नहीं हो रहा सत्यापन,भटक रहे हैं लाभार्थी,देखें इस विडियो में पूरा मामला

- जयपुर जिले में 10 हजार से ज्यादा लाभार्थी परेशान

Google source verification

जयपुर. जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को राशन के गेहूं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में 10 हजार से ज्यादा ऐसे लाभार्थी हैं जिनकी उम्र बढ़ने के साथ अंगूठे घिस गए और पोस मशीन से उनका सत्यापन नहीं हो रहा है। ऐसे में या तो वे घंटों राशन की दुकान पर सत्यापन के इंतजार में खड़े रहते या फिर पूरे गेहूं मिलने से वंचित रह जाते हैं।
……

दो वर्ष से चल रही प्रक्रिया
लाभार्थियों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने राशन की दुकान पर पोस मशीन के साथ आईरिश स्कैनर लगाने की बात कही। इसकी प्रक्रिया पिछले दो वर्ष से चल ही रही है, लेकिन स्कैनर अभी तक नहीं लगा।

आए दिन विवाद
जयपुर शहर, शाहपुरा, विराट नगर समेत क्षेत्रों में पोस मशीन से सत्यापन नहीं होने के कारण राशन डीलर्स और लाभार्थियों में विवाद बढ़ रहे हैं। किसी महीने सत्यापन होने पर गेहूं मिल जाता है, लेकिन किसी माह नहीं मिलता तो विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। लाभार्थी डीलर्स पर जान बूझकर गेहूं नहीं देने के आरोप लगा देते हैं और 181 पर या विभाग में शिकायत देते हैं।

…..
अंगूठा घिसने के कारण पोस मशीन पर सत्यापन में हर बार परेशानी आती है। चार-पांच बार अंगूठा लगाने पर अगर सत्यापन हो गया तो गेहूं मिल जाता है और नहीं हुआ तो डीलर गेहूं देने से मना कर देता है।

– जगमोहन शर्मा, लाभार्थी, म्हार खुर्द,शाहपुरा

……
अगर लाभार्थी का अंगूठे से सत्यापन नहीं हो रहा है तो उनकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर गेहूं दिया जा सकता है। अगर राशन डीलर फिर भी गेहूं नहीं दे रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। आईरिश स्कैनर की खरीद का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है।

प्रताप सिंह खाचरियावास
मंत्री,खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग