20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आइएएस अफसरों के प्रमोशन-अखिल,अपर्णा,संदीप,शिखर और संदीप बने अतिरिक्त मुख्य सचिव

भवानी देथा और विकास सीताराम जी भाले प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत राज्य सरकार ने 56 आइएएस अफसरों को दी पदोन्नति पदोन्नति के साथ नवीन पद पर भी पदस्थापन

less than 1 minute read
Google source verification
goverment_sec.jpg

जयपुर।

राज्य सरकार ने शनिवार को राजस्थान काडर में तैनात 56 आइएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। सरकार ने 1993 बैच के आइएएस अखिल अरोड़ा,अपर्णा अरोड़ा,शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को मुख्य सचिव की वेतन श्रृंखला में पदोन्नत करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया है। वहीं 1998 बैच के आइएएस अधिकारी भवानी सिंह देथा और विकास सीतारामजी भाले को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी है। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शर्मा को डीजी पद पर पदोन्नत किया है।

राज्य सरकार एक तबादला सूची जारी कर पदोन्नत 13 आइएएस अफसरों को उनके मौजूदा पदों पर पदस्थापन भी कर दिया है। अब नए वर्ष में 5 जनवरी के बाद और विधानसभा सत्र से पहले आइएएस अफसरों की एक छोटी तबादला सूची जारी हो सकती है। इसमें कुछ जिलों के कलक्टरों को बदला जा सकता है।

ये बने अतिरिक्त मुख्य सचिव

अखिल अरोडा,अपर्णा अरोडा,शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा

ये प्रमुख सचिव बने

भवानी सिंह देथा,विकास सीतारामजी भाले

इनको मिली सुपर टाइम स्केल

शुचि त्यागी,प्रतिभा सिंह,यज्ञमित्र सिंह,चौथी राम मीणा,सांवरमल वर्मा,महेश चन्द्र शर्मा,पवन अरोड़ा,राजेन्द्र भटट

चयन वेतन श्र्ंखला में पदोन्नत

प्रकाश राजपुरोहित,डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी,नेहा गिरी,विश्व मोहन शर्मा,ओम प्रकाश बुनकर,कन्हैया लाल स्वामी,महेन्द्र पारख,हद्शेय कुमार शर्मा,लक्ष्मण सिंह कुडी,नलिनी कठोतिया,राजेन्द्र शेखावत,सोहन लाल शर्मा,मेघराज सिंह रत्नू,अनुप्रेरणा सिंह कुंतल,राजेन्द्र विजय,प्रकाश चंद्र शर्मा,शिक्त सिंह राठौड़,प्रज्ञा केवलरमानी,महावीर प्रसाद

ये अधिकारी कनिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत

चिनमयी गोपाल,शुभम चौधरी,डॉ भारती दीक्षित,सुरेश कुमार ओला,कमर उल जमान चौधरी डॉ भंवर लाल,आशीष मोदी,पूयुष सामरिया, अंकित कुमार सिंह

ये अधिकारी वरिष्ठ वेतन श्रखला में पदोन्नत

राहुल जैन,सलोनी खेमका,ऋषभ मंडल, गिरधर,धिगे स्नेहल नाना,ललित गोयल

इनको प्रोफार्मा पदोन्नति

तन्मय कुमार,आलोक,मुग्धा सिन्हां,बिष्णु चरण मल्लिक,आनंदी,डॉ टीना सोनी