scriptराजस्थान में तबादला सुनामी : 25 हजार कर्मचारी इधर-उधर, अकेले दो विभागों में 14 हजार तबादले | Government employees transfer in rajasthan medical education phed | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में तबादला सुनामी : 25 हजार कर्मचारी इधर-उधर, अकेले दो विभागों में 14 हजार तबादले

सात दिन तबादलों में व्यस्त रही सरकार, राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 25 हजार कार्मिकों की बदली सीटें, तीन बड़े विभागों में अंतिम दिन रविवार को रातभर जारी होती रही सूचियां, चिकित्सा, शिक्षा, उर्जा और जलदाय विभाग में बड़े स्तर पर कर्मचारी किए इधर-उधर

जयपुरSep 30, 2019 / 09:40 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

राजस्थान में तबादला सुनामी : 25 हजार कर्मचारी हुए इधर-उधर, अकेले दो विभागों में 14 हजार तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने निकाय चुनाव से ठीक पहले Rajasthan की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल कर दिया है। करीब सात दिन सरकार के मंत्री और बड़े अफसर तबादला ( Transfer ) सूचियां तैयार करने में जुटे रहे। भाजपा ( BJP ) के समय से सीटों पर जमे कर्मचारी अधिकारियों को ज्यादा फोकस किया गया है। तबादला सूचियों को हफ्तेभर से अंतिम रूप दिया जा रहा था, लेकिन तबादले की अंतिम तिथि 29 सितंबर की शाम को सूचियां जारी करने का सिलसिला शुरू हुआ जो रातभर चलता रहा। कुछ सूचियां तो सोमवार सुबह विभागों की बेवसाइटों पर अपलोड की गई।
अकेले चिकित्सा और शिक्षा विभाग ( Education Department ) में ही करीब 14 हजार तबादले किए गए हैं। वहीं उर्जा और जलदाय विभाग में भी करीब 2 हजार कर्मचारी और अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं। इन चारों विभागों में महज कुछ घंटों के अंतराल में ही करीब 16 हजार तबादले हुए। तबादले करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रविवार थी। लेकिन इन विभागों की सभी प्रमुख सूचियां सोमवार शाम तक ही सामने आईं।
जलदाय विभाग 489 अभियंता व कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। चिकित्सा विभाग ( Medical Department ) में 1250 से अधिक डॉक्टरों और करीब 3 हजार र्निसंग कर्मी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित अन्य कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। सूची जारी करने की जल्दबाजी में राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने तो सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी तक का तबदला कर दिया। सुशील कुमार शर्मा तीन माह पहले ही सेवानिवृत हो चुके। सूची में उन्हें धौलपुर से कानासर भेज दिया गया। यह देख कर्मचारी भी चौंक गए। गलती सामने के बावजूद सोमवार रात तक इसमें संशोधन नहीं किया गया। यहां तक की खुद उर्जा मंत्री, सी.एम.डी. कुंजीलाल मीणा से संपर्क साधने की कोशिश करते रहे।
इनके अलावा परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, सार्वजनिक निर्माण, खान, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग सहित तमाम विभागों में तबादले किए गए हैं। बड़े सभी विभागों की सूचियों को अंतिम रूप गुप्त स्थानों पर दिया गया।

Home / Jaipur / राजस्थान में तबादला सुनामी : 25 हजार कर्मचारी इधर-उधर, अकेले दो विभागों में 14 हजार तबादले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो