scriptराज्यपाल हरीभाऊ पहुंचे बाड़मेर, रविंद्र सिंह भाटी व इन बड़े नेताओं ने की मुलाकात, अब होगा ये… | Governor Haribhau reached Barmer, Ravindra Singh Bhati and these big leaders met, now this is happening | Patrika News
जयपुर

राज्यपाल हरीभाऊ पहुंचे बाड़मेर, रविंद्र सिंह भाटी व इन बड़े नेताओं ने की मुलाकात, अब होगा ये…

राज्यपाल आज बाड़मेर में सीमा क्षेत्रों का दौरा करने के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे।

जयपुरAug 10, 2024 / 10:15 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े आज सुबह बाड़मेर पहुंच चुके है। राज्यपाल आज बाड़मेर में सीमा क्षेत्रों का दौरा करने के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। राज्यपाल आज रात में ट्रेन से रवाना होकर रविवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे।
आज सुबह राज्यपाल अपने काफिले के साथ बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया है। सर्किट हाउस में विधायक आदूराम मेघवाल ने साफा पहनाया, विधायक रविन्द्र भाटी और भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी सहित लोग मौजूद रहे।
यहां कुछ देर रुकने के बाद कार से बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल गडरारोड पंचायत समिति के तामलोर गांव में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। साथ ही गांव में केंंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से किए गए विकास कार्यों, पीएम आवास व नरेगा के तहत हुए कार्यों का अवलोकन करेंगे। वहीं राज्यपाल के आने की खबर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों में विशेष उत्साह है। प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी राज्यपाल के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इससे पहले जिला कलक्टर निशांत जैन व एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने शुक्रवार को तामलोर व मुनाबाव में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए एक टीम राजभवन से भी बाड़मेर पहुंची। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा है। सड़क मार्ग पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
राज्यपाल तामलोर में ग्रामीणों से जन संवाद के बाद मुनाबाव बॉर्डर पहुंचेंगे। जहां भारत-पाक बॉर्डर बीओपी का निरीक्षण करने के बाद जवानों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुनावाब में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ सुरक्षा समन्वय को लेकर बैठक होगी, जिसमें बॉर्डर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे। मुनाबाव से जिला मुख्यालय बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां जिला परिषद कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तर व एसडीओ के साथ बैठक होगी, जिसमें सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद पुन: ट्रेन से जयपुर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

Hindi News/ Jaipur / राज्यपाल हरीभाऊ पहुंचे बाड़मेर, रविंद्र सिंह भाटी व इन बड़े नेताओं ने की मुलाकात, अब होगा ये…

ट्रेंडिंग वीडियो