
जयपुर।
आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बेनीवाल ने नागौर में सैनिक स्कूल खोलने के लिए रक्षा मंत्री से मांग की। इसके साथ ही जिले में सेना भर्ती करवाने व जयपुर में आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल में छह वर्ष से रिक्त चल रहे न्यायिक सदस्य के पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति की भी मांग की। बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से नागौर संसदीय क्षेत्र व नागौर जिले में सड़कों से जुड़े विकास कार्यो को लेकर मुलाकात की। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सडकों के विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
बेनीवाल नागौर में सैनिक स्कूल खुलवाले के लिए केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। जिससे चूरू,झुन्झुनु की तरह ही नागौर से भी ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में अपनी जगह बना सकें। हांलाकि बेनीवाल की सैनिक स्कूल खोलने की इस मांग को राजनीति से जोड कर देखा जा रहा है। क्योंकि अगर सैनिक स्कूल खुलता है तो इसका फायदा उन्हें आगामी लोकसभा या राज्य में ढाई साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में मिलेगा।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक भी हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र नागौर में विकास कार्यों के लिए केन्द्रीय मंत्रियों से मिलते रहे हैं। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
आरएलपी के राजस्थान में तीन विधायक हैं। आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल भी पार्टी से विधायक हैं। हनुमान बेनीवाल किसानों की समस्याओं व अन्य मांगों को लेकर राज्य के कई जिलों में कलक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ चुके हैं।
Published on:
13 Aug 2021 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
