जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर में कांट्रेक्ट पर लगे ड्राइवर सोमवार को हड़ताल पर उतर आए। इन्होंने एकत्र होकर लालकोठी स्थित नगर निगम गैराज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नए टेंडर करने का विरोध और स्थाई करने की मांग को लेकर ड्राइवरों ने हड़ताल की, जिससे शहर में अधिकतर जगहों पर कचरा संग्रहण में लगे हूपर नहीं चल पाए, वहीं सीवर जेटिंग मशीन भी निगम गैराज से बाहर नहीं निकली।
गैराज शाखा में कांट्रेक्टरों पर लगे 150 से अधिक ड्राइवरों ने हड़ताल की, इससे आज शहर में अधिकतर जगहों पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए हूपर नहीं पहुंचे, लोग सुबह से ही हूपर का इंतजार करते नजर आए। ठेके पर लगे ड्राइवरों ने हूपर चलाने से इनकार कर दिया और एकत्र होकर गैराज शाखा कार्यालय के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। ड्राइवर निगम गैराज कार्यालय के बाहर सड़क पर धरने पर भी बैठे। उधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों से समझाइश की जा रही, किसी को भी हटाया नहीं गया है। निगम में पहले से ही निगम के संसाधनों के संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर किए जाते रहे है। अब टेंडर खत्म हो रहा है, इसलिए नए सिरे से टेंडर किए जा रहे है। स्थाई करने का मामला निगम के अधिकार में नहीं आता है।