बिंदायका थाना पुलिस ने छत के सरिए, लोहे की प्लेट चुराने वाले शातिर आदतन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए सरिए, छत के लिए काम में लिए जाने वाली लोहे की प्लेट जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वादात के समय काम में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 19 मार्च को बिंदायका थाने में एकता नगर एस ब्लॉक केसापुरा भांकरोटा निवासी हनुमान लाल कुमावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी साइड प्रियाशु विहार घुमाव पर एसएनजी पार्थ अफोर्डेबल आवास योजना के नाम से चल रही है। जहां पर उनका माल जिसमें सेन्टिंग का सामान प्लेट, जैक, सरिया साइड पर डाला हुआ था। इसी दौरान चोरों ने माल और कम्पनी का सरिया चार पांच बार चुरा लिया।
इस तरह पकड़े बदमाश
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत, एसीपी बगरू अनिल शर्मा, थानाधिकारी बिंदायका भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश नगर मोतीडूंगरी हाल जनकपुरी धाबास करणी विहार निवासी शुभम गुर्जर को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी हैप्पी राटौड़ के साथ बाइक से पांच छह बार में सरिया और प्लेट चुराना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया फरार आरोपी हैप्पी सिंह रात के समय अपने साथियों के साथ मकान निमार्ण में प्रयोग की जाने वाले सरिया, लोहे की प्लेट सहित अन्य सामान की चोरी करता है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।