30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के 2 साल पूरे होने पर सांसद Hanuman Beniwal का सीएम Ashok Gehlot पर ‘अटैक’, जानें क्या कहा?

राज्य की गहलोत सरकार के दो साल पूरे, रालोपा सांसद ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री को भी बताया विफल, कोरोना मैनेजमेंट को लेकर उठाये सवाल, कहा- सीएम हाउस में वीसी करके औपचारिकता रहे गहलोत  

less than 1 minute read
Google source verification
hanuman beniwal takes on cm ashok gehlot on corona pandemic

रालोपा सांसद ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, सरकार को बताया विफल

जयपुर।

आरएलपी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को विफल बताया है। उन्होंने सीधा मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के मुखिया होने बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना जैसे संकट काल के दौरान एक भी अस्पताल का निरीक्षण खुद नहीं किया।

सांसद ने कहा अकी मुख्यमंत्री सिर्फ सीएम हाउस में बैठकर वीसी की औपचारिकता करके जनता को गुमराह कर रहे हैं। कोरोना जैसी विपदा आने के बावजूद सरकार सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सक्षम बनाने में विफल नजर आई है।

‘ब्योक्रेट्स हावी, घोटालों की जांच में सरकार नाकाम’
बढ़ते अपराध मामलों पर भी बेनीवाल ने मुख्यमंत्री पर सीधा बयानी वार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खुद के पास गृह विभाग का दायित्व है लेकिन वे इसे निभाने में असफल नजर आए हैं। महिला व दलित अपराध चरम पर हैं जिसने प्रदेश को शर्मसार किया हुआ है। सांसद ने कहा ब्यरोक्रेट्स सरकार के मंत्रियों पर हावी हैं। परिवहन घोटाले सहित अन्य कई मामलों में सरकार निष्पक्ष जांच तक नहीं करवा पाई है।

‘हर मोर्चे पर विफल रही सरकार’
सांसद ने कहा 2 बजट में सरकार ने सवा लाख भर्तियों की घोषणा की जबकि केवल 18 हजार पदों पर ही भर्ती प्रकिया शुरू कर पाई जिसमे भी कई तरह की विसंगतिया आने से बेरोजगार युवकों को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी भत्ते, रोजगार उपलब्ध करवाने, किसान कर्ज माफी व बिजली-पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधायें जनता तक नहीं पहुंचा पाई है।

Story Loader