20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल का रोग रोकने के उपाय अपनाते हुए मौतें, पोस्ट कोविड और वैक्सीनेसन का असर तो नहीं

चिकित्सक भी सकते में, कोविड और वैक्सीनेशन से से ब्लड कैमिस्ट्री बदलने की आशंका आपात मौतों पर बड़ा सवाल : सरकार के पास नहीं कोई आधिकारिक स्टडी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Feb 25, 2023

heart_attack.jpg

विकास जैन

जयपुर। दिल का रोग रोकने के लिए फिट रहने का संदेश दिया जाता है। इसके लिए वॉक करने, खेलने और व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से चिकित्सकों की लगातार आपात मौतों से आमजन ही नहीं, बल्कि चिकित्सक वर्ग भी सकते में है। उक्त डॉक्टर ह्दय रोग रोकने के लिए कार्डियोलोजिस्ट की ओर से बताए जाने वाले उपाय अपनाते हुए मौत के शिकार हुए। चिकित्सकों को आशंका है कि पोस्ट कोविड असर और वैक्सीनेसन के कारण शरीर में रक्त की कैमिस्ट्री बदलने की आशंका है, लेकिन सरकार के पास इस तरह की कोई आधिकारिक स्टडी अभी तक नहीं है।

दरअसल, बीते एक सप्ताह में ही जयपुर के दो डॉक्टर डॉ.अरुण गर्ग और डॉ.सौरभ माथुर की क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने के दौरान ह्दय संबंधी परेशानी हुई और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी न्यूरोलाॅजिस्ट डॉ.सी.एम.शर्मा, डॉ.राजाराम शर्मा अचानक मौत के शिकार हुए। हाल ही में जेकेलोन अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.राजकुमार गुप्ता भी दिन भर अस्पताल में काम करने के बाद रात में घर पर ही अचानक बेहोश हो गए। वे ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए और अभी भी एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं।

शोध की जरूरत

डॉक्टरों की आपात मौतों से चिकित्सक वर्ग भी सकते में हैं। जबकि आमजन की आपात मौतें तो जनता के सामने भी नहीं आ पाती। परिजन उसके कारण भी नहीं समझ पा रहे और उसे एक सामान्य मौत मानकर ही स्वीकार कर रहे हैं। ऐसी मौतों का सरकार के पास कोई डेटा भी उपलब्ध नहीं रहता।

---

जिन डॉक्टरों की मौतें हुई हैं, वे कार्डियोलोजस्ट की ओर से ह्दय रोग बचाने के लिए किए जाने वाले उपाय अपनाते हुए मौत के शिकार हुए। इक्क दुक्का ऐसे मामले हो सकते हैं, लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल में ऐसी मौतें होना चिंता का कारण है। हो सकता है कोविड के असर और वैक्सीनेसन से शरीर में ब्लड में एंटीबॉडी और एंटिजन बदलाव आए हों। कई सामान्य लोगों की मौतें तो सामने भी नहीं आ पाती होंगी। कार्य स्थल, परिवार और सामाजिक तनाव भी इनके कारण हो सकते हैं। खाद्य सामग्रियों में पेस्टिसाइड के उपयोग, तनाव, बीपी, डायबिटीज से भी ऐसा हो सकता है। लेकिन ये सभी सामान्य कारण हैं। पोस्ट कोविड और वैक्सीनेशन के असर के लिए तो रिसर्च होनी ही चाहिए।
डॉ.जी.एल.शर्मा, ह्दय रोग विशेषज्ञ

-----

सडन कार्डियक अरेस्ट के कई कारण हो सकते है। उस समय उनका कितना बीपी रहा ? खेलने से पहले क्या आहार लिया। कोविड और वैक्सीनेसन के असर के बारे में तो स्टडी के आधार पर ही कुछ कहा जा सकता है।
डॉ.शशि मोहन शर्मा, सीनियर कार्डियोलोजिस्ट, एसएमएस मेडिकल कॉलेज