scriptheatwave alert: डरा रही है मौसम विभाग की ये तस्वीर, राजस्थान में यहां 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान | heatwave alert: Extreme heat continues in Rajasthan, IMD gives new warning | Patrika News
जयपुर

heatwave alert: डरा रही है मौसम विभाग की ये तस्वीर, राजस्थान में यहां 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

heatwave alert: बाड़मेर में कहर बरपाती गर्मी ने अब रात-दिन का चैन छीन लिया है। 48.8 डिग्री तापमान पर डामर पिघलने लगा है

जयपुरMay 24, 2024 / 01:22 pm

Rakesh Mishra

Severe heat, severe heat in Rajasthan, severe heat alert in Rajasthan, severe heat warning, IMD warning, meteorological department warning, IMD severe heat alert, meteorological department severe heat alert, heat in Barmer, heat in Jaisalmer, Bikaner Heat
heatwave alert: प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 48.8 डिग्री पहुुंचने के साथ गर्मी अब कहर ढाने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 26 मई को जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिले में अधिकतम तापमान के 48 डिग्री को पार तक 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है। अभी जैसलमेर का अधिकतम तापमान 47.5 और बीकानेर का 46.5 डिग्री है। भीषण गर्मी के चलते बालोतरा में एक ही दिन गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई। बाड़मेर में रामसर में एक युवक ने गर्मी की वजह से सड़क पर दम तोड़ गया। इधर, गर्मी के रेड अलर्ट में लगातार 48 घंटे से तापामन 48 डिग्री के पार चल रहा है।

गर्मी ने किया बेहाल

बाड़मेर में कहर बरपाती गर्मी ने अब रात-दिन का चैन छीन लिया है। 48.8 डिग्री तापमान पर डामर पिघलने लगा है। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में एसी वाले वार्ड में गुरुवार को यह हालत हुई कि दोपहर में एसी जवाब देने लगे। यहां कूलर लगाए गए है। अस्पताल में डेढ़ टन तक के एसी का तो यह आलम है कि दोपहर 1 बजे बाद कूलिंग बंद होने लगी है। अस्पताल प्रबंधन ने किराए पर कूलर मंगवाकर यहां राहत पहुंचाई। बॉर्डर पर तापमान का कहर 48.8 से ज्यादा है। तामलोर गांव से लिया तापमापी में 50 डिग्री का तापमान आया है। वहीं कई लोगों ने अपनी कार में 49 से 50 के बीच में तापमान नोट किया है।

चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर

बाड़मेर जिले में लू, हीटवेव और गर्मी को लेकर चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द है। डिस्कॉम और जलदाय विभाग के अधिकारी कार्मिक भी अवकाश पर नहीं रहेंगे। इधर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदारों को जिला कलक्टर ने अपडेट रहने और अलर्ट रहने का कहा है। चिकित्सा संस्थानों पर लू-तापघात के प्रबन्धन के लिए आवश्यक उपकरणों की क्रियाशिलता एवं पर्याप्त मा़त्रा में दवाइयों की उपलब्धता करने के निर्देश। लू-तापघात को लेकर प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी (चिकित्सक) एवं सहायक नोडल अधिकारी (सीनियर नर्सिग अधिकारी) नियुक्त होंगे।
यह भी पढ़ें-

Hindi News/ Jaipur / heatwave alert: डरा रही है मौसम विभाग की ये तस्वीर, राजस्थान में यहां 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो