
राजस्थान में कई जगह बारिश का दौर कम होता नजर आ रहा है। प्रदेश के 16 जिलों में आज भी मेघगर्जन और व्रजपात के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर, टोंक, झालावाड़ और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, चूरू, बारां और कोटा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ मेहरबान रहे तो कई जगह उमस से लोग परेशान रहे। पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में बीकानेर में 56.2, जयपुर में 43, माउंटआबू में 39.2, सीकर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई। उधर, जयपुर में रात को तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर, टोंक, झालावाड़ और धौलपुर में 30-50 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, चूरू, बारां और कोटा जिलों में 20-30 प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मध्यम हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
13 Jul 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
