
Rajasthan Jaipur दुकानों पर डस्टबिन नहीं तो एक जनवरी से कार्रवाई
Rajasthan Jaipur दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखा या सड़क पर कचरा फैलाया तो अब कार्रवाई होगी। हैरिटेज नगर निगम एक जनवरी से विशेष अभियान शुरू करेगा, Heritage Municipal Corporation दुकानों या व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन नहीं रखने वालों और कचरा—गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ऐसे दुकानदारों और व्यापारियों से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। Swachh Survekshan 2022
महापौर मुनेश गुर्जर ने निगम अधिकारियों को एक जनवरी से शुरू होने वाले अभियान को लेकर निर्देश जारी किए है। उन्होंने अधिकारियों को दुकानों पर डस्टबिन नहीं मिलने और कचरा सड़क पर फैंकने वालों से जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए है। महापौर मुनेश गुर्जर के अनुसार, शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें सड़क पर कचरा डालने वालों के साथ दुकानों पर डस्टबिन नहीं मिलने पर सख्ती की जाएगी। दुकानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों—संस्थानों पर डस्टबिन नहीं मिलने पर नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि कचरा सड़क पर नहीं फेंककर स्वच्छता के इस महाअभियान में सहयोग करें। दुकानों व प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखें।
महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि घर—घर कचरा संग्रहण व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को नगर निगम हैरिटेज क्षेत्र में दो पारियों में हर घर से कचरा संग्रहण किया गया। उन्होंने बताया कि सभी जोन उपायुक्तों को नियमित सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
सफाई में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर सभी जोन उपायुक्तों को जिम्मेदारी सौंप रखी है। सभी जोन उपायुक्त नियमित रूप से अपने—अपने क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर रहे है। सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मॉनिटरिंग के दौरान दो वार्डों में जगह—जगह कचरा गंदगी मिलने पर दो कार्यवाहक सफाई निरीक्षकों नोटिस जारी किया गया है। किशनपोल जोन उपायुक्त हंसा मीणा ने वार्ड 57 में जगह—जगह गंदगी मिलने, साफ सफाई नहीं मिलने पर वार्ड 57 के एसआई मधुसूदन नोटिस जारी किया है। वहीं वार्ड 71 के कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षकों किरण कुमार को नोटिस जारी किया गया है।
Published on:
27 Dec 2021 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
