
CORPORATION STEERING COMMITTEES निर्दलीय पार्षद धरने पर, मंत्री खाचरियावास की समझाइश
Heritage Municipal Corporation जयपुर। हैरिटेज नगर निगम संचालन समितियों के गठन व चेयरमैन बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को निर्दलीय पार्षद निगम मुख्यालय में धरने पर बैठ गए। इस बीच दोपहर में महापौर मुनेश गुर्जर व उपमहापौर असलम फारूखी ने समझाइश की, लेकिन निर्दलीय पार्षद Corporate Steering Committees के गठन और चेयरमैन बनाने की मांग पर अड गए, निर्दलीय पार्षदों ने महापौर से सरकार तक उनकी मांग पहुंचाने की बात कही। इसके बाद शाम को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और विधायक अमीन कागजी भी निगम मुख्यालय पहुंचे, उन्होंने निर्दलीय पार्षदेां के साथ बैठकर समझाइश की और जल्द ही समितियों के गठन व चेयरमैन बनाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर व उपमहापौर भी मौजूद रहे।
मंत्री खाचरियावास ने निर्दलीय पार्षदों की मांग को एक बार फिर जायज ठहराया। उन्होंने जल्द ही समितियों का गठन करने और उन्हें भी समितियों में शामिल कराने की बात कही। वहीं अमीन कागजी ने कहा कि निर्दलीय पार्षदों को चेयरमैन बनाने का निर्णय लॉटरी के माध्यम से कर लिया जाए। महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जल्द ही समितियों का गठन होगा। निर्दलीयों ने साथ दिया है तो उन्हें भी समितियों में जगह मिलेगी।
यह है स्थिति....
जयपुर के हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। ऐसे में हैरिटेज नगर निगम में निर्दलीयों के समर्थन से ही कांग्रेस का बोर्ड बन पाया है। तब कांग्रेस पार्टी ने इन निर्दलीय पार्षदों को चेयरमैन बनाने और उनके वार्डों में अधिक से अधिक काम कराने का वादा किया था, लेकिन एक साल से अधिक गुजर जाने के बाद भी कमेटियों का गठन नहीं करने और इन निर्दलीयों को चेयरमैन नहीं बनाने को लेकर फिर से इन निर्दलीय पार्षदों में असंतोष पैदा हो गया है। अब निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। निर्दलीय पार्षदों का कहना है कि हमें जयपुर के विधायकों ने आश्वासन दिया है, लेकिन आश्वासन की समय सीमा है।
फिर विधायक सक्रिय...
निर्दलीय पार्षदों के समर्थन वापस लेने की चेतावनी के बाद फिर हैरिटेज निगम क्षेत्र के विधायक सक्रिय नजर आए। विधायकों ने एक बार फिर कमान संभाल ली है। एक दिन पहले जलदाय मंत्री महेश जोशी और विधायक अमीन कागजी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर निर्दलीय पार्षदों को संचालन समितियों में चेयरमैन बनाने का आग्रह किया। वहीं आज फिर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियास और विधायक अमीन कागजी धरने पर बैठे निर्दलीय पार्षदों के बीच पहुंचे और आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।
Published on:
13 Jan 2022 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
