जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में बीट कर्मचारी नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ा कि महापौर मुनेश गुर्जर और उप महापौर असलम फारुखी के साथ करीब 50 पार्षद धरने पर बैठ गए। पार्षदों ने अतिरिक्त आयुक्त पर अभद्रता के आरोप लगाए।
महापौर ने कहा कि 15 दिन से फाइल अतिरिक्त आयुक्त ने रोक रखी है। फोन उठाते नहीं है और डिस्कस के लिए बुलाया तो आए नहीं। ऐसा हैरिटेज निगम में नहीं चलेगा।