17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर समारोह: एक माह का आयोजन, 6 दिन कार्यक्रम

Heritage Nagar Nigam Jaipur: गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना को लेकर जयपुर समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन एक माह के आयोजन में सिर्फ 6 दिन कार्यक्रम आयोजित कर रस्म निभाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
जयपुर समारोह: एक माह का आयोजन, सिर्फ 6 दिन कार्यक्रम

जयपुर समारोह: एक माह का आयोजन, सिर्फ 6 दिन कार्यक्रम

Heritage Nagar Nigam Jaipur: जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना को लेकर जयपुर समारोह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन एक माह के आयोजन में सिर्फ 6 दिन कार्यक्रम आयोजित कर रस्म निभाई जा रही है। इसमें भी स्थानीय कलाकारों की भागीदारी नहीं हो पा रही है। जबकि पहले नगर निगम की ओर से एक माह में ही 25 से 35 कार्यक्रम करवाए जाते थे। अब दो निगम होने के बाद भी जयपुर समारोह से लोगों को नहीं जोड़ पाए।

हैरिटेज नगर निगम की ओर से जयपुर समारोह के तहत 16 दिसम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक आदर्श नगर, दशहरा मैदान में लाफ्टर नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध हास्य कलाकार शहरवासियों को हास्यरस से सराबोर करेंगे। इसमें एकेश पार्थ, एहसान कुरेशी, पन्या सेपट, अशोक भाटी, आरती शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के तहत 12 दिसम्बर को शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सिटी पैलेस में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमे कलाकार अपनी संगीत व नृत्यों से भाव विभोर करेंगे। 14 दिसम्बर को राष्ट्रपति मैदान में कवि सम्मलेन होगा, जिसमे सुरेन्द्र शर्मा, अनुज जैमिनी जैसे कवि अपनी रचनाओं से शहरवासियों को गुदगुदाएंगे। 16 दिसम्बर को जल महल की पाल पर शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक बॉलीवॉड नाइट आयोजित होंगी।

भाजपा पार्षद और पूर्व सांस्कृतिक समिति चेयरमैन कुसुम यादव का कहना है कि पहले जयपुर समारोह में एक माह तक 35 से 40 कार्यक्रम होते थे। लोगों को जयपुर समारोह का इंतजार रहा करता था। इसमें स्थानीय कलाकारों को अधिक महत्व दिया जाता था, इसके साथ ही राजस्थानी और जयपुर के लोक गायकों की प्रस्तुति होती थी, अब जयपुर समारोह के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि साल 2015 में हुए जयपुर समारोह के तहत 45 कार्यक्रम हुए थे, जिसमें कवि सम्मेलन, मुशायरा, राजस्थानी लोकनृत्य, स्थानीय कलाकारों को मौका देने के लिए 4 से 5 आयोजन किए गए, इसके अलावा राजस्थानी कवि सम्मेलन भी हुआ था। गीतों भरी महफिल में स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम करवाया गया था।

यह भी पढ़े: गणेश पूजन और गोविंददेवजी में कत्थक नृत्य के साथ शुरू हुआ जयपुर समारोह

हेरिटेज निगम ने करवाए ये कार्यक्रम
— 18 नवम्बर को गणेश पूजन के बाद, गोविंददेवजी मंदिर में भक्ति संगीत
— 5 दिसम्बर को रामंगज चौपड़ पर मुशायरा
— 9 दिसंबर को आदर्श नगर, दशहरा मैदान में लाफ्टर नाइट
— 12 दिसम्बर को सिटी पैलेस में राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम
— 14 दिसम्बर को राष्ट्रपति मैदान में कवि सम्मलेन
— 16 दिसम्बर को जल महल की पाल पर बॉलीवॉड नाइट