जयपुर. बजट को लेकर साधारण सभा न बुलाने पर हैरिटेज नगर निगम में मची राजनीतिक उठापटक में अब भाजपा भी संभावना तलाश रही है। क्योंकि भाजपा को लगता है कि कांग्रेस की आपसी कलह से महापौर की कुर्सी तक पहुुंचा जा सकता है। यही वजह है कि भाजपा के एक पूर्व विधायक ने कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों का होली की राम-राम के बहाने मन टटोला। इसमें भाजपा के एक पार्षद का भी सहयोग रहा। करीब 10 से 12 पार्षदों से बात हुई। सभी ने भाजपा का साथ देने का वादा किया और समितियों की मांग भी की है। सूत्रों की मानें तो इन पार्षदों ने अपने विधायकों और महापौर के प्रति खासी नाराजगी जाहिर की है। यही कारण है कि भाजपा को लग रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले हैरिटेज में भी कमल खिल सकता है। हालांकि, अब तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी नहीं मिली है।
विवाद के कारण-सवा दो वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ एक बार ही साधारण सभा की बैठक हुई है। भाजपा ने साधारण सभा की बैठक बुलाने के लिए कोर्ट में भी गुहार लगाई।
-समितियों के गठन को लेकर निर्दलीय और कांग्रेस के पार्षद सात बार धरना दे चुके। लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला।-वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट भी सीधे राज्य सरकार को भेज दिया। जबकि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार बजट सत्र बुलाने की बात कहते रहे।
-कांग्रेस के कुछ पार्षद साधारण सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की भी तैयारी कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के पार्षद इनका समर्थन करेंगे।
मंत्री-महापौर हो चुके आमने-सामनेसाधारण सभा न बुलाए जाने को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह और महापौर मुनेश गुर्जर आमने-सामने हो चुके हैं। मंत्री लगातार बजट के लिए साधारण सभा बुलाए जाने की बात कर रहे हैं। वहीं, महापौर ने सांसद रामचरण बोहरा के पत्र के आधार पर बजट राज्य सरकार को भेज दिया।
हम महापौर के कार्यकाल से खुश
पार्षद मनोज मुद्गल, दशरथ सिंह और उत्तम शर्मा ने साधारण सभा की बैठक के लिए हस्ताक्षर कराए हैं।
हम चाहते हैं कि साधारण सभा की बैठक हो। महापौर का कार्यकाल अच्छा रहा है। उन्होंने सभी पार्षदों की बात सुनी है।
-सुनीता शेखावत , पार्षद
मैं चाहता हूं कि साधारण सभा की बैठक हो। अब तक केवल एक बार ही बैठक हुई है। तीनों पार्षदों ने आकर साधारण सभा के मुद्दे पर हस्ताक्षर कराए हैं। महापौर का कार्यकाल अच्छा रहा है और वह आगे भी अपना कार्यकाल बढ़ाएं।
-उमेश शर्मा, पार्षद