
तुर्की के बाजरे की किस्म
—बाजरे के खेत में किसान का नवाचार
—सीटे की लंबाई चार से पांच फीट
इंटरनेट से जुटाई जानकारी
सामान्यत: प्रदेश में उगने वाले बाजरे की बाली एक से डेढ़ फीट लंबी व इसके पौधे की लंबाई आठ से अठारह फीट ही होती है। किसान प्रताप सिंह बताया कि इंटरनेट के जरिए तुर्की के बाजरे की किस्म की जानकारी मिली थी। प्रायोगिक तौर पर एक बीघा भूमि में इस बाजरे को बोया गया है। देसी बाजरे की तीन से चार क्विंटल की तुलना में इस किस्म से आठ से दस क्विंटल प्रति बीघा तक उत्पादन होता है।
खेत के चारों ओर तारबंदी
प्रदेश की बारानी भूमि में होने वाली बाजरे की फसल उत्पादन में प्रदेश का पहला स्थान है। आवारा पशुओं से बचाव के लिए खेत के चारों ओर तारबंदी की गई है। इस फसल से निकलने वाला पशु चारे का भी चार से पांच गुना अधिक होने का अनुमान है।
—सूरतगढ से गोपाल भोजक
Published on:
08 Oct 2022 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
