
जयपुर. जिस चीज पर आप सबसे ज्यादा फोकस करोगे, उसी से आपकी एक अलग पहचान बनेगी। यह बात मीनाक्षी जौरा ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन जयपुर चैप्टर के ‘सोल रेस्ट-प्युरिफाइंग द इनर सोल’ कार्यक्रम के दौरान कहीं।
सेशन में मीनाक्षी ने सदस्यों को दिमाग में आ रही नेगेटिविटी को दूर करने के तरीके बताए। साथ ही कहा कि हम छोटी सी बात को नेगेटिव लेकर उसे बहुत बड़ा बना लेते हंै, हमें ऐसी चीजों को इग्नोर करना चाहिए। दस प्रतिशत परेशानी हो रही हैं तो ९० प्रतिशत पर फोकस करने को कहा। साथ ही उन्होंने माइंड पावर, सेल्फ लव, इमोशन, थॉट्स से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया।
आपको हार नहीं माननी
मीनाक्षी ने कहा कि हमें ९७ प्रतिशत थॅाट्स नेगेटिव और तीन प्रतिशत थॉट्स पॉजिटिव व नए आते हैं। माइंड को सुपर सॉप्टवेयर बताते हुए कहा कि आपको हार नहीं माननी चाहिए। हमें नेगेटिव थॉट्स से बचने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने ‘फिलिंग ऑफ फीयर’ को बिगेस्ट नेगेटिव इमोशन और अनकंडिशनल लव को हाईएस्ट पॉजिटिव इमोशन बताया। सदस्यों के साथ अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि इंडियन डॉक्टर्स की तुलना में विदेशी डॉक्टर बात को ज्यादा घुमा फिरा कर कहते हैं।
आज का बीज कल का फल
कार्यक्रम में एफएलओ जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन नेहा ढड्डा ने सदस्यों को नेगेटिविटी देने वाली चीजों से दूर रहने को कहा। मीनाक्षी ने नेगेटिविटी को दूर करने के तरीके बताते हुए कहा कि जो बीज आज आप बो रहे हो, वो कल का फल होगा। लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा तो उस पर गौर मत करो, जो ईश्वर ने दिया है उस पर करो। मीनाक्षी को यूएस कांग्रेसनल गर्वनमेंट रिकग्निशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जा चुका है।
Published on:
17 Jun 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
