23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA Award Show 2025: जयपुर में होगा आईफा 2025 अवॉर्ड शो, अगले साल 7 से 9 मार्च तक लगेगा सितारों का मेला

IIFA Award Show 2025: जयपुर शहर तीन दिवसीय आईफा अवॉर्ड शो के जरिए भारतीय सिनेमा के शानदार 25 वर्ष पूरे होने का गवाह भी बनेगा। अभी तक आईफा अवॉर्ड शो देश में पहली बार मुंबई में और दूसरी बार जयपुर में होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification

IIFA Award Show 2025: जयपुर। राजस्थान में निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से आगामी छह महीने बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। क्योंकि निवेश बढ़ाने लिए जयपुर में दिसंबर महीने में राइजिंग राजस्थान और 7 से 9 मार्च के बीच आईफा अवॉर्ड शो -2025 जैसे वैश्विक आयोजन होने जा रहे हैं।

खास बात यह भी है दुनिया का एहतिहासिक जयपुर शहर तीन दिवसीय आईफा अवॉर्ड शो के जरिए भारतीय सिनेमा के शानदार 25 वर्ष पूरे होने का गवाह भी बनेगा। अभी तक आईफा अवॉर्ड शो देश में पहली बार मुंबई में और दूसरी बार जयपुर में होने जा रहा है।

शनिवार को राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की मौजूदगी में विश्व प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल में राज्य के पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह और आईफा अवॉर्ड शो-2025 के आयोजक आईआईएफए के उपाध्यक्ष सुरेश अययर के बीच आईइफा-2025@ जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ।

राजस्थान पर्यटन को मिलेगी नई उंचाई

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आईफा अवॉर्ड शो के जयपुर में आयोजन से राजस्थान पर्यटन को नई उंचाई मिलेगी और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश,रोजगार और पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियों के लिए नए अवसर मिलेंगे।

आज दुनिया में राजस्थान ही एक मात्र ऐसा राज्य है जिसे यहां की कला-संस्कृति,विरासत के चलते किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आयोजन के दौरान बॉलीवुड के जाने माने सितारे और फिल्म जगत की हस्तियां तीन दिन हमारे मेहमान रहेंगे और इनका भव्य राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा।

तीन दिन होंगे कई कार्यक्रम

पर्यटन विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि तीन दिन में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और भारतीय सिनेमा के मेगा अचीवर्स और सफल होगों को सम्मानित किया जाएगा। हस्तियों द्वारा प्रदर्शन और इस सहस्राब्दी में भारतीय सिनेमा में मेगा अचीवर्स और सबसे सफल लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

आईफा के उपाध्यक्ष सुरेश अययर ने बताया कि मार्च 2025 में जयपुर राजस्थान में यह यूनिक सिग्नेचर इंवेन्ट आयोजित किया जाएगा और हम भारतीय सिनेमा का उत्सव मनायेंगे। 2020 में अंतिम बार मुंबई में हुआ था।